Varanasi : मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस (Farmer Day) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई समेत कई विभागों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और कई योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का आह्वान किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एन.के. सिंह ने खरीफ मौसम की समस्याओं, धान की सीधी बुवाई की तकनीक और धान की बीमारियों जैसे सफेदा व खैरा रोग के नियंत्रण के उपाय बताए।

पशुपालन विभाग ने Farmer को मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 50% अनुदान पर स्वदेशी नस्ल की 10 गायों की इकाई स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 है और आवेदन नंद बाबा दुग्ध मिशन पोर्टल पर किए जा सकते हैं।
उद्यान विभाग ने केला, आम, अमरूद, ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती पर मिलने वाले अनुदानों की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर पर 75% से 90% तक अनुदान की सुविधा की जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत धान, मक्का, बाजरा, उड़द, अरहर जैसी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है। फसल खराबी की स्थिति में Farmer टोल फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

उप कृषि निदेशक ने सभी विभागों से किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान का अनुरोध किया और उपस्थित किसानों एवं अधिकारियों का आभार जताया।
