FASTag Annual Pass: बार-बार टोल भरने की परेशानी से जूझ रहे प्राइवेट वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 15 अगस्त 2025 से फास्टैग एनुअल पास शुरू करने जा रही है। इस पास के जरिए प्राइवेट वाहन (कार, वैन, जीप) एक साल में 200 टोल क्रॉसिंग बिना बार-बार रीचार्ज के कर सकेंगे। यह सुविधा नियमित रूप से हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए समय और पैसे की बचत करेगी।

फास्टैग एनुअल पास एक प्रीपेड टोल प्लान है, जिसकी सालाना फीस 3000 रुपये है। यह नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका मकसद 60 किलोमीटर की रेंज में टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों को कम करना और यात्रियों का समय बचाना है। इस पास को मौजूदा एक्टिव फास्टैग के साथ लिंक किया जा सकता है, यानी नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है।
किसे होगा फायदा?
यह पास उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना या बार-बार नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं। 3000 रुपये का एकमुश्त भुगतान कर आप पूरे साल बिना रीचार्ज के 200 टोल क्रॉसिंग कर सकते हैं। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि बार-बार रीचार्ज की झंझट भी खत्म होगी।
कैसे खरीदें फास्टैग एनुअल पास?

FASTag एनुअल पास को ऑनलाइन खरीदना आसान है। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- Rajmarg Yatra App या NHAI/MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अपने एक्टिव फास्टैग ID या वाहन नंबर से लॉगिन करें।
- UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए 3000 रुपये का भुगतान करें।
- भुगतान के बाद पास आपके मौजूदा फास्टैग से लिंक हो जाएगा।
- आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें पास के 15 अगस्त से एक्टिव होने की जानकारी होगी।
कहां-कहां काम करेगा?
यह FASTag पास केवल NHAI द्वारा संचालित नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू होगा, जैसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-नासिक, मुंबई-सूरत और मुंबई-रतनागिरी। स्टेट हाईवे या म्युनिसिपल टोल रोड पर यह पास काम नहीं करेगा, वहां सामान्य फास्टैग की तरह टोल देना होगा।