पत्नी की मनमानी से तंग आकर नाराज पति ने लाइव वीडियो बनाकर की आत्महत्या

वाराणसी। पांडेपुर लालपुर क्षेत्र में चार बच्चों के पिता अल्ताफ खान ने लाइव वीडियो बनाते हुए सोमवार को आत्महत्या कर ली। घटना की वजह पत्नी का LIC एजेंट बनना और उसके मीटिंग्स व सेमिनार के लिए बाहर जाना बताया जा रहा है। यह स्थिति अल्ताफ को मंजूर नहीं थी, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया।

घटना के दौरान अल्ताफ ने अपना मोबाइल टेबल पर रखकर कुर्सी पर खड़े होकर खुदकुशी की। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, अस्पताल ले जाने तक उसकी मौत हो चुकी थी।

अल्ताफ और परिवार की पृष्ठभूमि

अल्ताफ खान (पुत्र यूसुफ खान) पांडेपुर लालपुर के खजुरी इलाके में किराए के मकान में रहते थे। वह पेशे से ड्राइवर थे। उनके परिवार में पत्नी मुस्कान और चार बच्चे (दो बेटे और दो बेटियां) शामिल हैं।

शादी के शुरुआती सालों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ साल पहले मुस्कान ने बीमा कंपनी में बतौर एजेंट काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद, सेमिनार और मीटिंग्स के लिए अक्सर बाहर जाने लगीं, जिससे अल्ताफ और मुस्कान के बीच तनाव बढ़ने लगा।

भाई ने लगाया पत्नी पर आरोप

अल्ताफ के भाई तालिग ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले अल्ताफ ने उसे कॉल किया था। उसने बताया, “मैं पत्नी की मनमानी से तंग आ चुका हूं और अब आत्महत्या करने जा रहा हूं।” फोन कॉल के बाद उसने अपनी जान ले ली।

Ad 1

भाई ने बताया कि अल्ताफ अपनी पत्नी मुस्कान के काम और बाहर जाने की आदतों को लेकर परेशान था। वह कई बार उसे मना करता था, लेकिन मुस्कान उसकी बात नहीं मानती थी।

सोमवार दोपहर, मुस्कान को एक फोन कॉल आया, जिसके बाद वह मुगलसराय जाने की तैयारी करने लगी। अल्ताफ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने इनकार कर दिया और बात अनसुनी करते हुए घर से निकल गई। इसके बाद, अल्ताफ ने कई बार फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अल्ताफ के परिवार से पूछताछ कर रही है। वहीं, पत्नी मुस्कान से भी घटना को लेकर जवाब तलब किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *