वाराणसी। लोहता थाने पर तैनात 2023 बैच की महिला सब इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा की बीएचयू में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। रेणु, जो 2 महीने की गर्भवती थीं, को बीती रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया था। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया था।
बीएचयू में उपचार के दौरान आज शाम करीब 7:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, गर्भ फैलोपियन ट्यूब में फंस जाने के कारण उनके शरीर में संक्रमण फैल गया था, जिसके चलते मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी जान चली गई।
इस घटना के बाद एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार बीएचयू पहुंचे हैं। रेणु विश्वकर्मा की असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है।