वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में बीती रात दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में पांच टांके लगाए गए।
क्या है मामला?
घायल युवक के अनुसार, दूसरे गुट के लोग उसके घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे और फिर मारपीट की। घटना के बाद दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया, लेकिन देर रात तक समझौता नहीं हो सका।
थाने में हुआ हंगामा
सूत्रों के मुताबिक, रात को थाने में पंचायत के दौरान माहौल काफी गरमा गया। एक पक्ष के व्यक्ति ने जूता निकालकर दूसरे पक्ष को मारने के लिए दौड़ा लिया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज की जा रही है। आज सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है ताकि मामले का हल निकाला जा सके।
