देश भर में कोचिंग संस्थान FITJEE ने अचानक अपने सेंटर बंद कर दिए हैं, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों के सामने बड़ी परेशानियां खड़ी हो गई हैं। दिल्ली-NCR सहित देश के 5 राज्यों में यह कोचिंग सेंटर बंद किए गए हैं, जिनमें मेरठ, नोएडा, भोपाल, पटना, पुणे और वाराणसी शामिल हैं। इनमें से कई केंद्रों पर लाखों रुपए की एडवांस फीस पहले ही जमा की जा चुकी थी।
पेरेंट्स का आरोप – बिना सूचना के सेंटर बंद
FITJEE, जो IIT-JEE की तैयारी के लिए एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है, इन केंद्रों को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया। कई पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि उन्होंने एडवांस फीस के रूप में 2 से 3 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन बिना किसी जानकारी के कोचिंग संस्थान ने ताला लगा दिया और संचालक फरार हो गए।
एमपी और यूपी में बड़ी समस्या
भोपाल में पिछले एक साल से शिक्षक वेतन नहीं मिलने के कारण कई टीचर्स ने रिजाइन कर दिया था, जिसके बाद कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी और लखनऊ में भी FITJEE सेंटर बंद हो गए हैं, जिससे छात्रों का भविष्य अंधेरे में पड़ गया है।
पटना और महाराष्ट्र में भी संकट
पटना में भी एक सेंटर को अचानक बंद कर दिया गया, जिससे 200 छात्र परेशान हैं। वहीं, पुणे और पिंपरी चिंचवड में भी पिछले साल सेंटर बंद होने से 300 से ज्यादा छात्रों का भविष्य संकट में है।
दिल्ली में FIR दर्ज
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में FITJEE सेंटर के बंद होने के बाद पेरेंट्स ने कोचिंग के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कोचिंग की ओर से फीस वापस करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई है।