वाराणसी के लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर गांव में रविवार को एक बंद मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस भीषण हादसे में घर में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के दौरान टूटा मिला ताला
मकान मालिक फिलहाल बैंगलोर में रहते हैं, जिस वजह से घर खाली था। पड़ोसियों के मुताबिक, आग लगने के दौरान घर का ताला टूटा हुआ पाया गया, जिससे घटना संदिग्ध मानी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हालांकि, अब तक आग लगने की सटीक वजह सामने नहीं आई है।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
घटना के समय आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना, आग और भी विकराल हो सकती थी और पास के घरों को भी नुकसान पहुंच सकता था।
शॉर्ट सर्किट या साजिश?
पुलिस और दमकल विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर इसके पीछे कोई साजिश है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।