भागलपुर I बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में गुरुवार की सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी (Firing) ने इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में हुई, जहां पानी को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने अपने सगे भाई पर गोली चला दी।
मिली जानकारी के अनुसार, पानी के विवाद को लेकर विश्वजीत और जयजीत के बीच अनबन हो गई थी। बात बढ़ते-बढ़ते इतनी हिंसक हो गई कि दोनों के बीच Firing हो गई। इस घटना में विश्वजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जयजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। नित्यानंद राय के परिवार से जुड़े इस मामले ने राजनीतिक हलकों में भी चर्चा छेड़ दी है। अब सभी की नजरें पुलिस की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।