वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित फिट इंडिया वीक (9-15 दिसंबर) की विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने उन्हें ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कुलपति प्रो. त्यागी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि काशी विद्यापीठ के छात्रों ने हमेशा से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और यह विश्वास है कि भविष्य में भी वे अपनी उपलब्धियों से संस्था का गौरव बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने किया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, डॉ. राधेश्याम राय और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।