वाराणसी I वाराणसी के भदैनी इलाके में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। हत्या के शिकार हुए लोग राजेंद्र गुप्ता (56) के परिवार से थे, जिनकी पत्नी, दो बेटे, एक बेटी और छोटे बेटे की हत्या की गई। इस वारदात से काशी में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या में .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। घटनास्थल से मिले खून और अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
राजेंद्र गुप्ता की मौत भी इस केस से जुड़ी हुई है। उनका शव मीरापुर रामपुर गांव में स्थित निर्माणाधीन मकान से मिला, जहां वह अर्धनग्न अवस्था में मृत पाए गए थे। पुलिस का मानना है कि राजेंद्र ने पहले अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की हत्या कराई थी और अब उनके परिवार की हत्या की वजह संपत्ति और पुराने विवाद हो सकते हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से मामले की जांच में 10 टीमें लगा दी हैं। राजेंद्र की पहली पत्नी पिछले कई सालों से पश्चिम बंगाल में रह रही है और हाल ही में राजेंद्र का किसी अन्य महिला से भी संबंध बढ़ गया था। इस मामले की तहकीकात जारी है, जिसमें पुराने अपराध और परिवारिक विवादों की भूमिका पर भी ध्यान दिया जा रहा है।