लखनऊ I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को युवा उद्यमी विकास (Entrepreneurship) अभियान के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि अब तक तीन लाख से अधिक युवाओं ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है। इनमें से 32,000 से अधिक युवाओं को बैंक ऋण की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 1,098 युवा उद्यमियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस अभियान के तहत पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान कर रही है, जिससे युवा अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें। उन्होंने इसे युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

योजना का शुभारंभ और लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि फरवरी 2024 में बजट में Entrepreneurship योजना की घोषणा की गई थी। तकनीकी और प्रशासनिक प्रावधानों को पूरा करने के बाद 24 जनवरी 2025 को इसका पोर्टल लॉन्च किया गया। सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2025 तक एक लाख युवाओं को इस योजना से जोड़ने का है।
उन्होंने बताया कि योजना को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। अब तक तीन लाख से अधिक युवाओं ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, जिनमें से 1,27,000 आवेदनों को जांच के बाद बैंकों को भेजा गया। इनमें से 32,000 से अधिक युवाओं को ऋण की मंजूरी मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 1,000 से अधिक युवा बैंक ऋण लेकर अपने Entrepreneurship व्यवसाय की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने सभी युवा उद्यमियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने और प्रदेश की आर्थिक प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।