Varanasi: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी रविवार को Flood Relief कार्यों में सक्रिय रूप से जुटे रहे। उन्होंने कोनिया और राजघाट क्षेत्र में पैदल और नाव से जाकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और राहत सामग्री के दो किट हर घर में वितरित किए।
डॉ. तिवारी ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में न सिर्फ मैं, बल्कि पूरी सरकार आपके साथ है। कोई भी दिक्कत हो तो बेहिचक बताएं, तुरंत समाधान (Flood Relief) कराया जाएगा।

राहत सामग्री में उपलब्ध कराई गई जरूरत की हर चीज प्रत्येक परिवार को करीब 35 किलो वजन की राहत सामग्री दी गई, जिसमें शामिल था:
- 10 किलो आटा, 10 किलो चावल
- 2 किलो अरहर दाल, 2 किलो चना, 2.5 किलो लाई
- 500 ग्राम नमक, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम सब्जी मसाला
- 2 लीटर रिफाइंड तेल, 1 किलो चीनी
- 10 पैकेट बिस्कुट, 2 साबुन, माचिस, मोमबत्ती
- तिरपाल, बाल्टी, मग, सेनिटरी पैड, तौलिया, डेटॉल व अन्य जरूरी सामग्री

डॉ. तिवारी ने खुद दो बड़ी और तीन छोटी नावों के जरिये बाढ़ से घिरे घरों तक जाकर राहत किट पहुंचाई। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी व अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाएं हर पीड़ित तक पहुंचे।

Flood Relief शिविरों का निरीक्षण करते हुए विधायक ने वहां मौजूद लोगों से सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को दूध, चाय, फल, बिजली आपूर्ति व साफ-सफाई सुनिश्चित करने, साथ ही फॉगिंग और ब्लीचिंग(Flood Relief) कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय पुलिस को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए ताकि कोई चोरी या अराजकता की घटना न हो।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद विजय सोनकर, दीपक मौर्य, रोहित जायसवाल, लकी भारद्वाज, शुभम चौरसिया समेत कई कार्यकर्ता और अधिकारी भी मौजूद रहे। क्षेत्रीय जनता ने राहत सामग्री व त्वरित मदद के लिए विधायक और योगी सरकार का आभार व्यक्त किया।
