नई दिल्ली I पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। दिल्ली के निगम बोध घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनकी बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत की।
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। सभी ने चिता पर अपनी-अपनी लकड़ी डालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री को सलामी देते हुए उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया। उनकी विदाई के इस मौके पर देशभर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।