वाराणसी। पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी (BSG Coin) में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शुभम उर्फ विशाल मौर्या रामनगर का निवासी है।
पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दो पहिया वाहन (जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है) और 1,050 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस अब सात अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। यह ठगी का मामला 14 मई 2024 को रामनगर निवासी राजू कुमार द्वारा साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई गई शिकायत से सामने आया था। राजू ने अपनी शिकायत में बताया था कि BUSD GLOBAL नामक एक कंपनी ने उन्हें और उनके साथियों को BSG क्रिप्टो कॉइन में निवेश के नाम पर करीब 15 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। इसके बाद साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा के नेतृत्व में शुरू की गई।
पुलिस ने मामले की जांच में खुलासा किया कि आरोपी गिरोह ने “www.busdglobal.com” नामक एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी, जहां BSG क्रिप्टो कॉइन को सूचीबद्ध किया गया था। इसके बाद, गिरोह ने बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में कैंप लगाकर लोगों को उच्च रिटर्न का झांसा देकर उनसे निवेश कराया।
अब पुलिस सात अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, जिनमें शामिल हैं:
- अर्जुन कुमार शर्मा (उन्नाव)
- राजकुमार मौर्या (बदायूं)
- मोहम्मद दानिश खान (वाराणसी)
- नवनीत सिंह (वाराणसी)
- विकास नन्दा (वाराणसी)
- सत्यम पाण्डेय (वाराणसी)
- प्रकाश जोशी (रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड)