वाराणसी। शहर के महमूरगंज स्थित आर.के. नेत्रालय में आज एक बार फिर समाजसेवा और चिकित्सा सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया। अस्पताल में कुल 13 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन (Free Eye Surgery) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ये सभी ऑपरेशन फेको विधि से किए गए, जिसमें आधुनिक तकनीक के तहत फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपित किए गए।

इन ऑपरेशनों का संचालन कुशल नेत्र सर्जन डॉ. वंदना यादव द्वारा किया गया, जबकि संपूर्ण प्रक्रिया का निर्देशन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आर.के. ओझा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आर.के. नेत्रालय निरंतर ऐसे मरीजों की सेवा कर रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इलाज कराने में असमर्थ हैं।

इस बार जिन मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया, उनमें हिरावती, मुन्नी, पुष्पा सिंह, अमरचंद, चंद्रशेखर, सुषमा, कलावती देवी, गायत्री देवी, पुष्पा देवी, देवलाल, नंदू सिंह, हातिम और जलालुद्दीन शामिल हैं। सभी मरीजों ने ऑपरेशन के बाद राहत की सांस ली और अपनी दृष्टि में सुधार महसूस किया।
हर बार की तरह इस बार भी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयाँ एवं चश्मे वितरित किए गए। इस कार्य में एम.के. पांडेय, सुमंत मौर्य, संदीप दुबे, अजय मिश्रा और मनोज कुमार पांडेय सहित अस्पताल के समर्पित स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इस सेवा कार्यक्रम के अंत में, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में एक मौन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। संजय कुमार सिंह द्वारा एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ और सभी मौजूद जनों ने भाग लिया।


नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक जिम्मेदारी के इस संगम ने एक बार फिर आर.के. नेत्रालय को जनसेवा की अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। अस्पताल ने आगे भी ऐसे सेवा कार्यक्रमों को नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया है।