वाराणसी प्रेस क्लब के निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर में पत्रकारों ने लिया लाभ

वाराणसी। प्रेस क्लब द्वारा पराड़कर भवन में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आर. एस. दुबे और डॉ. कमल द्विवेदी की टीम द्वारा किडनी, लीवर, शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल समेत अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए निःशुल्क जांच की गई और दवाइयां वितरित की गईं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
वाराणसी प्रेस क्लब के निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर में पत्रकारों ने लिया लाभ वाराणसी प्रेस क्लब के निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर में पत्रकारों ने लिया लाभ

डॉ. आर. एस. दुबे ने बताया कि होम्योपैथी असाध्य रोगों के इलाज में प्रभावी है और कोरोना काल में भी होम्योपैथी ने सफलता प्राप्त की थी। आनन्द होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर और शांति फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस शिविर में सैकड़ों पत्रकारों और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मौके पर एसबीएल और बायोजीन लैब का भी सहयोग रहा, जिसमें प्रो. डॉ. हरिद्वार शर्मा, डॉ. दिलीप मिश्रा, आनंद द्विवेदी, उत्तम पांडेय, अनिल यादव, संजय पाल, अनीश श्रीवास्तव, मनीष तोमर, दिनेश सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

वाराणसी प्रेस क्लब के निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर में पत्रकारों ने लिया लाभ वाराणसी प्रेस क्लब के निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर में पत्रकारों ने लिया लाभ

शिविर में मुख्य रूप से वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, मंत्री विनय शंकर सिंह,काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी,संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष के.डी.एन. राय, योगेश कुमार गुप्त, क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, डॉ. दयानंद, डॉ. नागेंद्र पाठक, आशुतोष पांडेय, अजय राय, शुभाकर दुबे, रोहित चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *