वाराणसी I महमूरगंज स्थित प्रसिद्ध गणेश गैबी मंदिर में हर सप्ताह आयोजित होने वाले साप्ताहिक भजन-कीर्तन का आयोजन इस बार भी श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।
इस आयोजन में पंडित बाबूलाल चौबे, पंडित सुरेश पाठक, पंडित रजनीश पांडे, पंडित मोतीलाल पांडे और पंडित बहादुर पांडे ने बम बम बोल रहा है काशी, बाबा तेरे की धूल अगर मिल जाए, गणपति जगवंदन और बड़ी दूर नगरी जैसे भजनों से समां बांध दिया।
हालांकि, आर.के. नेत्रालय के निदेशक डॉ. आर.के. ओझा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में नेत्रालय के कर्मचारियों ने पूरे जोश और भक्ति भावना के साथ आयोजन में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के समापन पर मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और आने वाले सप्ताह में इसी प्रकार के आयोजन की पुनः घोषणा की।