वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर रविवार को आस्था के साथ स्वच्छता और सुरक्षा की गूंज सुनाई दी। नमामि गंगे की ओर से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से श्रद्धालुओं से स्वयं और परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने, अत्यधिक भीड़ से बचने और गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि नावों पर सवार होते समय अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनें। साथ ही, नाविकों को भी निर्देश दिया गया कि वे यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनने के लिए प्रेरित करें।

गंगा द्वार पर श्रद्धालुओं ने राष्ट्रध्वज और स्वच्छता से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ स्वच्छता और सुरक्षा का संकल्प लिया। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए नाव पर बैठने की क्षमता से अधिक लोग न चढ़ें और गंगा किनारे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक, नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, पायल त्रिपाठी, सौम्य चौरसिया, नाविक बंधु और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
