वाराणसी I एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को विधान परिषद में Ganga Express-Way के किसानों की अधिग्रहीत की गई जमीन का मुआवजा न मिलने का गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विभागों के उच्चाधिकारियों को लोक सेवा में कोई रुचि नहीं है और उनकी जिम्मेदारी निभाने में विफलता दिख रही है। इसके साथ ही, कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों को अब तक आर्थिक मदद न मिलने का भी मुद्दा उठाया।

धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शासन से आर्थिक मदद जारी की गई थी, जो अब तक लंबित है। उन्होंने वाराणसी के सदर तहसील पांडेयपुर, आयर, सरईयां, सुलेमापुर, भटपुरवा कला, भटौंली कोहासी समेत कई गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण Ganga Express-Way के निर्माण के दौरान किया गया था, लेकिन अब तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों में गहरी नाराजगी है और वे जल्द मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।