वाराणसी I भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट के सामने गंगा में स्नान करने के दौरान हर्ष कुमार (36) की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और NDRF टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक का सामान Ghat पर सीढ़ी पर रखा मिला और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। हर्ष कुमार चंदौसी (संभल) का निवासी था। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।

वहीं, तुलसी Ghat पर बुधवार सुबह गंगा में डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस के दीवान ने बचाया। युवक-युवती को डूबते देख दीवान ने तुरंत छलांग लगाई और उनकी जान बचाई।
इसके अलावा, भेलूपुर थाना क्षेत्र के मानसरोवर Ghat पर एक 63 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान मनोज मेहरा के रूप में हुई, जो नशे का आदी था और कभी शादी नहीं की थी।