Varanasi : शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अब Ganga घाटों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की सीधी निगरानी सिटी कमांड सेंटर से होगी। फिलहाल घाटों के चयन की प्रक्रिया चल रही है और गंगा का जलस्तर घटने व सफाई कार्य पूरा होने के बाद इन्हें स्थापित किया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक, Ganga घाटों पर लगने वाले कैमरों से 24 घंटे निगरानी संभव होगी। किसी भी घटना की स्थिति में सिटी कमांड सेंटर तुरंत संबंधित पुलिस टीम को अलर्ट करेगा, जिससे अराजक तत्वों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

वर्तमान में सिटी कमांड सेंटर फेज-1 के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे 2,500 से अधिक हाई-टेक कैमरों से निगरानी कर रहा है। यहां 25 पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहकर लगातार कैमरा फीड मॉनिटर करते हैं। इन कैमरों के जरिए न केवल आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, बल्कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भी तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षा प्रणाली को फेज-1 और फेज-2 में विभाजित किया जाएगा, ताकि शहर के हर क्षेत्र की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सके। अधिकारियों का मानना है कि Ganga घाटों पर कैमरे लगने से सुरक्षा और भी प्रभावी होगी तथा आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।