काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप

वाराणसी। अस्सी घाट पर मंगलवार की शाम को तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का शानदार उद्घाटन हुआ। गंगा महोत्सव की शुरुआत गंगा आरती से हुई, जिसमें मां गंगा की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पहले दिन की प्रस्तुतियों में बनारस घराने के शीर्ष कलाकारों ने अपने कला प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र ने अपनी गायन प्रस्तुति दी, जबकि आराधना सिंह ने भजन और लोकगायन पेश किया। डॉ. सुप्रिया शाह ने सितार वादन, पारसनाथ यादव ने बिरहा गायन और लोकगायक विपुल चौबे ने अपनी गायन प्रस्तुति दी।

काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप

इसके अलावा, शिवशंकर विश्वकर्मा का भजन गायन, डॉ. यास्मिन सिंह का कथक नृत्य, हिमांशी कतराड्डा का कुच्चिपुड़ी नृत्य, काशी रस बैंड का शास्त्रीय वादन और डॉ. नवनीता चौधरी का शास्त्रीय गायन भी प्रस्तुत किया गया। इस महोत्सव में हजारों काशीवासी उपस्थित हुए और आयोजन की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में विजेताओं की सूची में गायन में रुपम बसाक, राग गायन में अमृत ईश्वर, तबला वादन में इश्वर, कत्थक नृत्य में श्रीजा विश्वास, भरत नाट्यम में बसंत कुमार गुप्ता और समूह गायन में तरुन सिंह एवं पूजा राय को सम्मानित किया गया।

काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्रा दयालु, महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप काशी में तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का भव्य आरंभ, अस्सी घाट पर दिखी संस्कृति की छाप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *