वाराणसी I महाश्मशान के सामने गंगा पार रेती पर डोमरी में शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन बुधवार से होने जा रहा है। सतुआ बाबा आश्रम में 20 से 26 नवंबर तक आयोजित इस कथा में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा श्रद्धालुओं को शिवमहापुराण का रसपान कराएंगे। आयोजन में 5 लाख से अधिक भक्तों के शामिल होने की संभावना है।
महामंडलेश्वर संतोष दास ने बताया कि कथा में VIP पास की कोई व्यवस्था नहीं है। हर भक्त यहां सपरिवार आकर कथा का श्रवण कर सकता है। भक्तों के आगमन का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका है। आयोजकों ने बताया कि 22 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कथा स्थल पर आएंगे।
आयोजन स्थल पर 50 हजार से अधिक भक्तों के बैठने के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, प्रकाश, वायु व्यवस्था और बायोटॉयलेट की सुविधा दी गई है। साथ ही सुगम मार्ग और पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अनुशासन का पालन करें और प्रशासन की ओर से दी गई सुविधाओं का सही तरीके से उपयोग करें। प्रशासन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।