वाराणसी। गंगापुर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय 39वीं पंडित कृष्णदेव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइस मनी हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुकाबले रोमांचक रहे। सेमीफाइनल में गंगापुर हॉकी एकेडमी, विवेक एकेडमी, झांसी हॉस्टल और बीएलडब्ल्यू वाराणसी ने अपनी जगह पक्की की।
पहला मैच विवेक एकेडमी और मालवीय बीएचयू के बीच हुआ। विवेक एकेडमी के जय प्रकाश पटेल ने 8वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। बीएचयू के किशन यादव ने 37वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। 54वें मिनट में विवेक एकेडमी के आर्यन पाल ने शानदार गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिलाई। दूसरा मैच झांसी हॉस्टल और डीएचए बहराइच के बीच हुआ। झांसी हॉस्टल के अंकित ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। बहराइच के रुद्रांशु ने 30वें मिनट में गोल कर मैच को 1-1 पर ला दिया। अंतिम क्षणों में झांसी हॉस्टल के विवेक यादव ने निर्णायक गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिलाई।
तीसरे मैच में बीएलडब्ल्यू वाराणसी ने कैंट स्टार वाराणसी को 5-0 से हराया। बीएलडब्ल्यू के खिलाड़ियों एस. सिंह, गंगा, लक्ष्मी, सुरेंद्र कुमार गौड़ और सुनील सिंह ने एक-एक गोल किया। चौथे मैच में गंगापुर हॉकी एकेडमी ने डीएचए बलिया को 7-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गंगापुर के अर्पित मिश्रा, मुकेश कुमार, अमन, कुनाल राजभर, विनय कुमार, आकाश राजभर और नीरज ने गोल किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, समाजसेवी अभिषेक यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत प्रदीप कुमार सिंह, डॉक्टर चेतनारायण राजभर और अन्य लोगों ने किया। संचालन चरणदास गुप्ता ने किया। निर्णायक मंडल में घनश्याम, मोहम्मद अंसार अंसारी, सुरेंद्र गौड़, सुनील सिंह और जावेद शामिल रहे।