Varanasi : गंगा की लहरों पर अब पर्यटकों को मिलेगा फाइव स्टार होटल जैसा अनुभव। काशी के पर्यटन को वैश्विक मानचित्र पर नई ऊंचाई देने के लिए अलकनंदा क्रूजलाइन का नवीनतम लग्जरी क्रूज ‘Gangotri Cruise’ 28 जुलाई को वाराणसी पहुंचेगा। यह क्रूज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से होते हुए बिहार के जलक्षेत्र में प्रवेश कर चुका है और अब जल्द ही वाराणसी पहुंचने वाला है।
चार मंजिला इस अत्याधुनिक Gangotri Cruise में 24 आलीशान कमरे, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट और सन डेक जैसी तमाम लक्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। यह पहला ऐसा आवासीय क्रूज होगा, जो गंगा की लहरों पर तैरते हुए पर्यटकों को होटल जैसी सुविधाएं देगा। क्रूज की डिजाइन और निर्माण इस तरह से किया गया है कि सैलानी गंगा के किनारे बसे घाटों, मंदिरों और प्राकृतिक छटाओं का रोमांचक नजारा बेहद नजदीक से ले सकें।

अलकनंदा क्रूजलाइन के प्रबंधक विकास मालवीय ने जानकारी दी कि क्रूज का संचालन वाराणसी के रविदास घाट से किया जाएगा। यहां से पर्यटक मिर्जापुर, चुनार किला, विंध्याचल और प्रयागराज तक की जलयात्रा का आनंद ले सकेंगे। यह क्रूज15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगा, जिसमें एक बार में 200 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी, जबकि 48 यात्री एक साथ इसमें ठहर भी सकेंगे।

Gangotri Cruise को तीन दिन से लेकर सात दिन तक की बुकिंग के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसमें ठहरने वालों को भक्ति संगीत, बनारसी खानपान, योगा, स्पा, हेरिटेज व्याख्यान, घाटों का भ्रमण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी मिलेगा। अलकनंदा क्रूजलाइन का यह प्रयास न केवल काशी के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि यहां की आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति देगा।

Gangotri Cruise के आगमन से काशी में जलपर्यटन की संभावना को नई दिशा मिलेगी। धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस शहर में अब पर्यटकों को भव्यता और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इससे काशी को देश-विदेश के उच्च श्रेणी के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
