Varanasi: गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने एक नया 33 केवी विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है और इसके निर्माण पर 13.87 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस उपकेंद्र की क्षमता 10 MVA होगी, जिसमें पांच-पांच एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। यह उपकेंद्र न केवल Varanasi स्टेडियम की बिजली जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि आसपास के गांवों में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

नए उपकेंद्र को 132 केवी पारेषण विद्युत Varanasi उपकेंद्र राजातालाब से बिजली प्राप्त होगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले एक-दो महीनों में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। गंजारी में पहले से मौजूद विद्युत उपकेंद्र स्टेडियम से काफी दूर है, इसलिए नया उपकेंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, गंजारी के मौजूदा उपकेंद्र की क्षमता को भी बढ़ाया गया है। साथ ही, दौलतपुर न्यू, पन्नालाल पार्क, न्यू रामनगर और भट्ठी उपकेंद्रों की क्षमता को 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए किया गया है। काशीपुर और गोईठहरा उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य भी माडर्नाइजेशन स्कीम के तहत प्रस्तावित है।

इन सभी कार्यों के पूर्ण होने पर अगले वर्ष गर्मी तक Varanasi की बिजली व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा। उपकेंद्रों और ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी, जिससे बिजली आपूर्ति अधिक सुचारू होगी। इसके अतिरिक्त, पूरे शहर में बिजली के तारों को भूमिगत करने की योजना भी बनाई गई है, जिसके तहत लगभग 888 करोड़ रुपये की लागत से स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन) स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क विकसित किया जाएगा। इससे गली-मोहल्लों में तारों के जंजाल से मुक्ति मिलेगी, बिजली चोरी रुकेगी, लाइन लॉस कम होगा और आंधी-बारिश में होने वाली लोकल फाल्ट की समस्या भी खत्म होगी।
स्काडा सिस्टम के तहत भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्काम में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से पूरे Varanasi का बिजली नेटवर्क मॉनिटर किया जा सकेगा। किसी भी फाल्ट की स्थिति में वास्तविक लोकेशन तुरंत पता चल जाएगी। इसके लिए शहर में 400 रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) लगाई जाएंगी, जो दो फीडरों से जुड़ी होंगी। यदि एक फीडर में फाल्ट होता है, तो दूसरा फीडर स्वचालित रूप से बिजली आपूर्ति शुरू कर देगा, जिससे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
मुख्य अभियंता का बयान
Varanasi प्रथम जोन के मुख्य अभियंता राकेश कुमार पांडेय ने बताया, “गंजारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए अलग से नया विद्युत उपकेंद्र बनाया जाएगा। प्रस्ताव की स्वीकृति मिल गई है और राशि जारी होते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह उपकेंद्र स्टेडियम के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।”
