Israel-Hamas War : गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को इस्राइली सेना के हवाई हमले में खान यूनिस क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में 47 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह हमला रिहायशी इलाकों में किया गया, जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं।
कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक डॉ. हुसाम अबू सफिया ने बताया कि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया स्थित अस्पताल पर लगातार पांचवें दिन हमला किया गया। ड्रोन से किए गए इन हमलों में अस्पताल के तीन चिकित्सा कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
इस्राइल ने हमास को जड़ से समाप्त करने की कसम खाई है, जिसके चलते गाजा पट्टी में भारी तबाही हो रही है। शहर के बड़े हिस्से मलबों में तब्दील हो गए हैं। वहीं, हमास भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
इस्राइली सेना ने मंगलवार को दावा किया था कि उसने वेस्ट बैंक के तुबास शहर के पास हवाई हमले में हमास के तीन सदस्यों को मार गिराया। सेना के अनुसार, ये सदस्य एक बड़े आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे।
सात अक्टूबर से जारी संघर्ष ने लिया विकराल रूप
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास ने इस्राइल पर बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई और 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया। इसके जवाब में इस्राइल ने गाजा में हमास के अड्डों पर जवाबी हमले किए, जिनमें अब तक 45,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
संघर्ष के चलते मानवीय संकट गहराता जा रहा है। रिहायशी इलाकों पर हमलों और चिकित्सा सुविधाओं पर हमास और इस्राइली सेना की कार्रवाई से स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।