गाजीपुर | करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकट गांव में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां मां और उसके 16 माह के बेटे का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों का दावा है कि यह आत्महत्या हो सकती है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, उच्च अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
शादी के बाद की दुखद घटना
राहुल गौड़ की शादी 2011 में सलीता (25) से हुई थी। उनके एक बेटा ऋषभ (16 माह) था। पति राहुल के अनुसार, चार माह पहले सलीता अपने मायके गई थी और दस दिन पहले ही उसे विदाई कराकर घर लाया था। सोमवार सुबह, राहुल जब गांव में घूमने गया था, तब सलीता और बेटे के साथ कुछ अप्रत्याशित हुआ।
परिवार का बयान
राहुल के पिता विजय, जो ऑटो रिक्शा चलाते हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी बहू से खाना खाया और फिर घर से बाहर चले गए। लेकिन जब वह घर लौटे, तो सालिता और ऋषभ को फंदे से लटका पाया। घटना की जानकारी शोर मचाने पर गांववासियों को हुई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जिला मुख्यालय से एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है।