गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र की कंचन पार्क कॉलोनी में रविवार सुबह एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई। हादसे में तीसरी मंजिल पर मौजूद महिला, तीन बच्चे और अन्य चार लोग आग की चपेट में आ गए।
दीवार तोड़कर किया गया रेस्क्यू
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी की अगुवाई में करीब 500 मीटर लंबी हौज पाइप लगाकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। पड़ोसी मकान से छत तक पहुंचकर दीवार तोड़ी गई और अंदर फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला गया।
महिला और बच्चों की अस्पताल में मौत
दम घुटने और झुलसने से गंभीर रूप से घायल गुलबहार (32), जान (9), शान (6) और जीशान (9) को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान घर में प्रवेश का मुख्य मार्ग अवरुद्ध था, जिससे राहत कार्य में कठिनाई हुई।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संदेह
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने प्राथमिक जांच के आधार पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। घटना ने इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।