गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजीपुर में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। लखनऊ के किसान पथ और गाजीपुर के बिहार बॉर्डर पर हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आरोपी मारे गए, जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
लखनऊ में मुठभेड़, बदमाश ढेर
लखनऊ के किसान पथ पर पुलिस की मुठभेड़ में सोबिंद कुमार नामक बदमाश को मार गिराया गया। DCP शशांक सिंह के अनुसार, पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
गाजीपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश मारा गया
गाजीपुर पुलिस ने बिहार बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी सन्नी दयाल को मार गिराया। गाजीपुर के SP इरज राजा ने बताया कि सन्नी दयाल बिहार के मुंगेर का रहने वाला था और बैंक चोरी में शामिल था। उसके पास से पिस्टल, बाइक, नकदी और जेवर बरामद हुए हैं।
तीन बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने अब तक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद शामिल हैं। इनमें से अरविंद कुमार को मुठभेड़ में गोली लगी है। अभी दो बदमाश फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
42 लॉकर तोड़े, करोड़ों की चोरी
शनिवार रात लखनऊ के चिनहट के मटियारी इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में बदमाशों ने 42 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये और जेवरात लूट लिए थे।
बैंक की सुरक्षा पर सवाल
JCP अमित वर्मा ने बताया कि बैंक में सुरक्षा के मानक पूरे नहीं थे, जिसका फायदा उठाकर गैंग ने चोरी को अंजाम दिया।
मुखबिरी से दिया वारदात को अंजाम
चिनहट निवासी विपिन कुमार ने गैंग की मुखबिरी की थी। उसने ही बदमाशों को बुलाया और खाने-रुकने की व्यवस्था कराई। पुलिस ने अब तक 1889 ग्राम सोना, 1240 ग्राम चांदी, 3 लाख रुपये नकद, तमंचा, पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की हैं।
फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस हाई-प्रोफाइल चोरी और एनकाउंटर केस ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी है।