Ghazipur: डिलियां गांव में 12 बिस्वा खेत के लालच में एक बेटे ने अपने परिवार को खौफनाक मौत दे दी। अभय यादव उर्फ भुट्टन ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता शिवराम यादव, मां जमुनी देवी और बहन कुसुम यादव की बेरहमी से हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्यारे की क्रूरता की गवाही दी, जिसमें पिता पर नौ, बहन पर सात और मां पर तीन बार कुल्हाड़ी से वार किए गए थे।
Ghazipur में हुई इस घटना के दूसरे दिन तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। सबसे पहले शिवराम यादव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें उनके सिर, पीठ और गर्दन पर गहरे घाव मिले। इसके बाद कुसुम यादव के शरीर पर सात चोट के निशान पाए गए, जिसमें गर्दन पर गहरे घाव शामिल थे। अंत में जमुनी देवी का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें उनकी गर्दन, दोनों बाहों और कंधे पर तीन गहरे घाव मिले।
घटनास्थल पर बिखरा खून और आसपास की स्थिति ने हत्यारे के साथ हुए संघर्ष की कहानी बयां की। पोस्टमार्टम के बाद Ghazipur पुलिस ने शवों को रिश्तेदारों को सौंप दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।