गाजीपुर। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर राजकुमार पाल को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस खबर के बाद उनके गांव करमपुर में रविवार को जश्न का माहौल देखने को मिला। गांव में मिठाइयां बांटी गईं और ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी की गई।
पूरब की माटी का सम्मान है यह अवॉर्ड
राजकुमार पाल ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित होने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूर्वांचल की हॉकी और करमपुर गांव का सम्मान है। उन्होंने इसे मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी की सफलता भी बताया। राजकुमार ने कहा, “मेरा सपना था कि मैं देश के लिए ओलंपिक खेलूं और पदक जीतूं। पेरिस ओलंपिक में यह सपना पूरा हुआ। अब अर्जुन अवॉर्ड मिलना मेरी मेहनत का फल है।”
अकादमी करेगी सम्मानित
मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी से 2008 में जुड़े राजकुमार ने अपने 16 साल के करियर में एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है।
अकादमी के संचालक और पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने बताया कि शिविर से लौटने पर राजकुमार पाल को अकादमी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार अकादमी के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेगा।