बेगूसराय I केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को ऊंचाई तक पहुंचाया और राज्य को जर्जर व्यवस्था और जंगलराज से बाहर निकाला। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव की कोई सुनने वाला नहीं है।
गिरिराज सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी चिंता जताई और कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक चुनौती है।
इससे पहले, गिरिराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।