Goa Temple Stampede : गोवा में लैराई जात्रा के दौरान भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Goa Temple Stampede : गोवा के उत्तरी जिले शिरगांव में शनिवार सुबह एक धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़ ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। श्री लैराई देवी की वार्षिक जात्रा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई (Goa Temple Stampede)। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

हजारों की संख्या में लोग इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, जब अचानक भीड़ के दबाव में अफरातफरी मच गई। हादसे में कई लोग गिरकर कुचल गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Goa Temple Stampede : सीएम और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मौके का दौरा किया और उत्तरी गोवा जिला अस्पताल तथा बिचोलिम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

पुलिस ने बताया – अब तक 6 की मौत, 25 से अधिक घायल

उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने जानकारी दी कि भगदड़ लैराई देवी मंदिर परिसर में हुई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और करीब 25 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। यह हादसा भीड़ के अत्यधिक दबाव और अव्यवस्था के कारण हुआ।

हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे यात्रा में

श्री लैराई देवी की यह पारंपरिक यात्रा हर साल बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस बार भी गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब भीड़ नियंत्रण से बाहर हुई, तो लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इसी दौरान कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े और पैरों तले दब गए।

Ad 1

स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आठ की हालत चिंताजनक है। गंभीर घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज, बम्बोलिम रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पांच एंबुलेंस तत्काल घटनास्थल पर भेजी गईं और तीन एंबुलेंस अस्पताल में तैयार रखी गई थीं।

स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त डॉक्टर्स और वेंटिलेटर युक्त आईसीयू वार्ड की व्यवस्था भी की है। मंत्री राणे ने कहा कि हर मरीज की हालत पर नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

राजनीतिक दलों ने जताया दुख

गोवा कांग्रेस पार्टी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पार्टी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और घटना की गहराई से जांच कर जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *