Gold Rate : अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, कमजोर घरेलू मांग के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे चली गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना (Gold Rate) 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

Gold Rate: लगातार दूसरे दिन गिरावट
सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों (गोल्ड Rate) में गिरावट देखी गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कारोबारियों का मानना है कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की मांग में कमी के कारण यह गिरावट आई है।
चांदी में लगातार तेजी
इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। चांदी 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जिससे इसमें लगातार चौथे दिन तेजी बनी रही। बीते चार सत्रों में चांदी की कीमत में कुल 3,100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

वायदा बाजार में सोना कमजोर
एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 50 रुपये गिरकर 85,983 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में सोना वायदा 2,929.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि हाजिर सोना 10.14 डॉलर बढ़कर 2,921.94 डॉलर प्रति औंस हो गया। हालांकि, एशियाई बाजार में चांदी वायदा 0.17 प्रतिशत गिरकर 33.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण निवेशकों द्वारा नए टैरिफ घटनाक्रमों का आकलन करना है। ऐसी संभावना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ में कटौती पर विचार कर सकते हैं, जिससे सोने की कीमतों में नरमी आई है। इसके अलावा, अमेरिकी एडीपी गैर-कृषि रोजगार, गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों के चलते भी सर्राफा बाजार में अस्थिरता बनी रहने की संभावना है।
पढ़े पूरी ख़बर