Google ने सैकड़ों कर्मियों को नौकरी से निकला, जनवरी में कहा था खुद छोड़ दें जॅाब

Google Layoff : टेक दिग्गज गूगल (Google) ने अपने प्लेटफॉर्म और डिवाइस डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छंटनी उन टीमों में की गई है जो एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, पिक्सल फोन और क्रोम ब्राउज़र पर काम कर रही थीं। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब इसी साल जनवरी में कंपनी ने कुछ कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से नौकरी छोड़ने का प्रस्ताव दिया था।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Google : छंटनी की पुष्टि और रणनीति

‘द इंफॉर्मेशन’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल (Google) के प्रवक्ता ने इस छंटनी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म और डिवाइस टीमों के विलय के बाद कंपनी तेजी और कुशलता से काम कर रही है। इस प्रक्रिया के तहत स्वैच्छिक निकास कार्यक्रम के अतिरिक्त कुछ भूमिकाओं को भी समाप्त किया गया है। हालांकि, छंटनी की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।

एआई और वैश्विक अनिश्चितता की छाया

यह छंटनी गूगल (Google) की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है जिसका उद्देश्य संचालन को सुव्यवस्थित करना और खर्चों को नियंत्रित करना है। गूगल की तरह अन्य टेक कंपनियां भी बदलते व्यावसायिक परिदृश्य और एआई के बढ़ते प्रभाव के बीच अपने कार्यबल और ढांचे की समीक्षा कर रही हैं।

दूसरी कंपनियों में भी छंटनी का दौर

अमेजन, इंटेल और गोल्डमैन सैक्स जैसी वैश्विक कंपनियां भी कर्मचारियों में कटौती कर रही हैं। अमेजन जहां 14,000 प्रबंधकीय पदों को खत्म करने की योजना बना रहा है, वहीं इंटेल बड़े स्तर पर पुनर्गठन की तैयारी में है। गोल्डमैन सैक्स वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के बाद 3-5% तक कर्मचारियों की कटौती कर सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका ने भी हाल ही में लगभग 150 जूनियर बैंकर पद समाप्त कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *