राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवन रक्षा H.V.P वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की, 80 हजार बच्चियों का होगा टीकाकरण

वाराणसी I उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत आगामी 15 दिनों में जनपद के सभी विद्यालयों की 9 से 14 वर्ष की 80 हजार बच्चियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने “सबल काशी” कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया और 100 बच्चियों को निःशुल्क H.V.P वैक्सीनेशन प्रदान किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवन रक्षा H.V.P वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की, 80 हजार बच्चियों का होगा टीकाकरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवन रक्षा H.V.P वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की, 80 हजार बच्चियों का होगा टीकाकरण

H.V.P वैक्सीन नौ तरह के H.V.P वायरस से सुरक्षा प्रदान करती है, जो सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण होते हैं। राज्यपाल ने समाज में महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस अभियान से बच्चियां स्वस्थ और सशक्त होंगी, जिससे समाज भी सशक्त बनेगा। उन्होंने इस टीकाकरण अभियान को राज्य की बेटियों के स्वास्थ्य के लिए एक अहम कदम बताया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, युवाअनस्टॉपेबल संस्था के ऋषि कुमार और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे और इस अभियान की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *