Advance Salary: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को समय से पहले वेतन-पेंशन देने का किया एलान

New Delhi : आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर महाराष्ट्र और केरल में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को समय से पहले वेतन और पेंशन(Advance Salary) भुगतान की मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारी अपने परिवार के साथ त्योहारों को खुशी से मना सकेंगे।

Salary

वित्त मंत्रालय द्वारा 21 और 22 अगस्त, 2025 को जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार महाराष्ट्र में डिफेंस, पोस्ट और टेलीकॉम सहित अन्य विभागों के केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त माह का Salary 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को जारी कर दिया जाएगा। यानी कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से पहले ही कर्मचारियों के खाते में वेतन पहुंच जाएगा। केरल में ओणम का पर्व 4-5 सितंबर, 2025 को मनाया जाएगा। इसे देखते हुए वहां के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वेतन एवं पेंशन का भुगतान 25 अगस्त, 2025 (सोमवार) को किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Advance Salary: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को समय से पहले वेतन-पेंशन देने का किया एलान Advance Salary: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को समय से पहले वेतन-पेंशन देने का किया एलान

वित्त मंत्रालय ने सर्कुलर में कहा है कि इस तरह किया गया भुगतान अग्रिम भुगतान माना जाएगा। अगस्त/सितंबर 2025 के फाइनल सेटलमेंट में इसका समायोजन किया जाएगा। सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि “इस प्रकार वितरित वेतन/मजदूरी/पेंशन अग्रिम भुगतान के अंतर्गत आएगा और प्रत्येक कर्मचारी/पेंशनभोगी के पूरे महीने के Salary, मजदूरी और पेंशन का निर्धारण होने के बाद समायोजित किया जाएगा।”

Advance Salary: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को समय से पहले वेतन-पेंशन देने का किया एलान Advance Salary: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को समय से पहले वेतन-पेंशन देने का किया एलान

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को निर्देश दिया है कि वह महाराष्ट्र और केरल की बैंकों की शाखाओं को समय से पहले भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए। साथ ही, केरल में केंद्र सरकार के औद्योगिक कर्मचारी भी इस शीघ्र भुगतान व्यवस्था के दायरे में लाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *