Varanasi: विकासखंड सेवापुरी की ग्राम पंचायत बाजार कालिका और गैरहा में मंगलवार को Gram Chaupal का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं से जोड़ना रहा।
बाजार कालिका पंचायत में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित Gram Chaupal में अंत्योदय पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत 6 लाभार्थियों को चिन्हित कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 3 किसानों का पंजीकरण, फार्मर रजिस्ट्री के 10, वृद्धा पेंशन के 3, आयुष्मान कार्ड के 10 और श्रमिक पंजीकरण के 3 लोगों को जोड़कर उन्हें योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से भी चौपाल ने सकारात्मक भूमिका निभाई। जनरल स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत 25 व्यक्तियों की जांच की गई, जबकि गैर संचारी रोग परीक्षण 31 लोगों का किया गया। टीबी की जांच हेतु 8 लोगों का सैंपल लिया गया।
वहीं, ग्राम पंचायत गैरहा में अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक ग्राम चौपाल आयोजित की गई। इसमें अंत्योदय और पात्र गृहस्थी योजना के 7 लाभार्थियों को चिन्हित कर पंजीकृत किया गया। इसके अलावा फसल बीमा योजना के 5, वृद्धा पेंशन के 2 और दिव्यांग उपकरण योजना के तहत 2 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के तहत 36 लोगों का जनरल चेकअप, 27 का गैर संचारी रोग परीक्षण और 24 लोगों की टीबी जांच की गई।

चौपाल में ग्राम विकास, कृषि, दिव्यांग जन कल्याण, समाज कल्याण, महिला कल्याण, चिकित्सा, उद्योग, आपूर्ति सहित कुल 21 विभागों के स्टाल लगाए गए। इन विभागों ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही सेवाएं प्रदान कीं।
Gram Chaupal में जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। चौपाल ने ग्रामीणों को सीधे प्रशासन से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।
