Delhi Pollution: GRAP-4 लागू, 9वीं से 11वीं तक स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

नई दिल्ली I Delhi Pollution गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। इसे देखते हुए सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के बाद 9वीं से 11वीं तक की सभी ऑफलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं। सरकारी और निजी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इन कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहे।

रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 था, जो सोमवार को और अधिक खतरनाक हो गया। कई इलाकों में AQI 700 से ऊपर पहुंच गया। मुंडका में AQI 1185 और जहांगीरपुरी में 1040 दर्ज किया गया, जिससे प्रदूषण की भयावह स्थिति सामने आई।

GRAP-4 लागू होने के बाद कई सख्त कदम उठाए गए हैं। अब केवल स्वच्छ ईंधन (CNG/LNG/BS-6 डीजल/इलेक्ट्रिक) से चलने वाले ट्रकों और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की ही अनुमति होगी। इसके अलावा, सभी स्कूलों को 9वीं से 11वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया गया है। 10वीं और 12वीं की कक्षाएं जारी रहेंगी।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *