वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गृहकर वसूली में गंभीर लापरवाही के कारण नगर निगम के सात जोनल अधिकारियों समेत कुल 22 कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। साथ ही आदमपुर और दशाश्वमेध जोन के तीन राजस्व निरीक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
28 नवंबर को हुई गृहकर समीक्षा बैठक में पाया गया कि सभी जोनल अधिकारी वसूली के प्रति उदासीन हैं और कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई गई है। नवंबर तक लक्ष्य का 60 प्रतिशत वसूली अपेक्षित थी, लेकिन प्रदर्शन काफी खराब रहा।
अदमपुर जोनल अधिकारी कृष्ण चंद्र, सारनाथ जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी, ऋषि मंडावी की जोनल अधिकारी शिखा मौर्य, भेलूपुर जोनल अधिकारी कृष्ण चंद्र सहित कई अधिकारियों पर वेतन रोकने की कार्रवाई हुई है। आदमपुर के राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार, नायब मोहर्रिर सुभाष तिवारी और दशाश्वमेध जोन के राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार को खराब प्रदर्शन के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
नगर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुआ तो निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।