Lucknow : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस(Bareilly police) ने जीएसटी (GST collection racket) के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह (illegal extortion from truck drivers) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य फरार हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी। शीशगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक (SHO) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस नियंत्रण केंद्र को सूचना मिली कि टांडा छंगा-बहेड़ी रोड पर कुछ लोग कार में सवार होकर ट्रकों को रोककर चालकों से जबरन रुपये वसूल रहे हैं।

सूचना मिलने पर शीशगढ़ पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देख कर कार में खड़े तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। हालांकि, कार में बैठे दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामपुर जिले के जगदीप सिंह और उत्तराखंड के रुद्रपुर के संजय दास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, तमंचा, ट्रक चालकों से वसूले गए दो हजार रुपये, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से मिली कार को जब्त कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वे उत्तराखंड से आने वाले ट्रकों को रोककर जीएसटी बिल दिखाने के नाम पर अवैध वसूली करते थे। जो ट्रक चालक रुपये नहीं देता, उसे पिस्तौल या तमंचा दिखाकर धमकाया जाता था।