New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली में व्यापक सुधार दीपावली तक लागू कर दिए जाएंगे, जिससे कर का बोझ घटेगा और छोटे उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि मंत्रियों के समूह (जीओएम) को दो स्लैब वाली GST दर संरचना और कुछ चुनिंदा वस्तुओं के लिए विशेष दरों का प्रस्ताव सौंपा गया है।
मंत्रालय के मुताबिक, इस प्रस्ताव का आधार तीन प्रमुख बिंदु हैं—संरचनात्मक सुधार, दरों का युक्तिकरण और आम नागरिक के जीवन को आसान बनाना। इसके तहत, आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं के साथ-साथ आकांक्षात्मक वस्तुओं पर भी करों में कमी का प्रावधान किया गया है।

वर्तमान में GST की 5%, 12%, 18% और 28% की चार-स्तरीय दर संरचना लागू है। नए प्रस्ताव के अनुसार, इसे घटाकर दो मुख्य स्लैब—‘मानक’ और ‘योग्यता’—किया जाएगा। वहीं, विशेष दरें केवल कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होंगी।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST परिषद की अगली बैठक सितंबर में होने की संभावना है। इस बैठक में मंत्रियों के समूह के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा होगी और दरों को युक्तिसंगत बनाने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
