गुजरात में AAP की हुंकार : Arvind Kejriwal का बीजेपी पर तीखा वार, कहा- जेल भेजकर हमें नहीं…

Arvind Kejriwal Target BJP : गुजरात में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नर्मदा जिले के डेडियापाडा में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा AAP के नेताओं को जेल भेजकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन जनता अब जाग चुकी है और हर गिरफ्तारी के साथ समर्थन और बढ़ेगा।

“विनाश काले विपरीत बुद्धि” – Arvind Kejriwal

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “जब भगवान किसी का विनाश तय करता है तो उसकी बुद्धि पहले भ्रष्ट करता है, और बीजेपी की बुद्धि अब भ्रष्ट हो चुकी है। ये जितना हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में भेजेंगे, उतनी तेजी से जनता हमारे साथ खड़ी होगी।”

“चैतर वसावा बब्बर शेर है, उसे जेल से डर नहीं”

AAP विधायक चैतर वसावा का बचाव करते हुए केजरीवाल बोले, “बीजेपी को लगता है चैतर वसावा को जेल भेजकर वो डर जाएगा, लेकिन चैतर वसावा बब्बर शेर है। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और हर बार और मजबूत होकर निकला है। वो आदिवासी समाज की आवाज है – जिसने आपके लिए स्कूल, अस्पताल, सड़क और जमीन के हक की लड़ाई लड़ी है।”

“मुझे भी सालभर जेल में रखा, पार्टी और मजबूत हुई”

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद पर और पार्टी के अन्य नेताओं पर हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा,“मुझे एक साल तक जेल में रखा, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को भी जेल भेजा। इनको लगा कि AAP टूट जाएगी, लेकिन हमारी पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। अब इनका अगला निशाना गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी हैं।”

भगवंत मान का तीखा व्यंग्य – “इनका यमराज से डील है क्या?”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,

Ad 1

“इन लोगों ने हर विभाग में जनता का पैसा लूटा – किसानों और पशुपालकों तक को नहीं छोड़ा। हमारे बुजुर्ग कहते हैं कि मरने के बाद कोई पैसा साथ नहीं जाता, लेकिन लगता है इनका यमराज से कुछ स्पेशल डील है, जो ये लूट का पैसा भी ऊपर लेकर जाएंगे।”

गुजरात में चुनावी तैयारियों का आगाज़

AAP गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। लगातार रैलियां और सभाएं की जा रही हैं। केजरीवाल के इस हालिया दौरे को पार्टी की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे आदिवासी और ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *