Gunshot Varanasi : बाइक सवार युवकों ने पान दुकानदार पर चलाई गोली, पुरानी दुश्मनी की आशंका

Gunshot Varanasi : सिंधौरा थाना क्षेत्र के मरुई गांव में रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब तीन युवकों ने बाइक से पहुंचकर एक पान दुकान पर फायरिंग (Gunshot Varanasi) कर दी। इस हमले में दुकान चला रहे सुरेंद्र कुमार मौर्य (55) के बाएं हाथ की अनामिका अंगुली में गोली लग गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

सुरेंद्र कुमार मौर्य का घर उनकी दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। रोजाना की तरह रविवार को भी वह अपनी दुकान पर मौजूद थे और ग्राहकों को सामान दे रहे थे। तभी सिंधौरा की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक से उतरे एक युवक ने पहले गाली-गलौज की और फिर सुरेंद्र पर निशाना साधते हुए दो गोलियां चलाईं।

सौभाग्य से केवल एक गोली लगी, जिससे सुरेंद्र के हाथ की एक अंगुली घायल हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस जांच में जुटी

गोमती जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश या पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है। घायल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। वहीं, घटनास्थल के पास सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *