नई दिल्ली I बहुचर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मई 2024 में हाईकोर्ट ने इस मामले में राम रहीम को बरी कर दिया था, जिसके बाद सीबीआई ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम और चार अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है।
2002 में सिरसा डेरे के प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या की गई थी। सीबीआई ने इस मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने सीबीआई की सजा को खारिज करते हुए राम रहीम को बरी कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि अपराध में इस्तेमाल की गई गन और कार का कोई ठोस प्रमाण नहीं था और साक्ष्य विश्वसनीय नहीं थे।