Hajj 2025 को सबसे सफल करार देकर रिजिजू ने की Hajj 2026 की तैयारी की शुरुआत

New Delhi : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को Hajj समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए Hajj 2025 को हाल के वर्षों की सबसे सफल Hajj यात्रा करार दिया। उन्होंने इस मौके पर Hajj 2026 की तैयारियों की भी औपचारिक शुरुआ कर दी और तीर्थयात्रियों से समय पर आवेदन करने की अपील की।

हज 2026 की शुरुआत, आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू

मीडिया से बातचीत करते हुए रिजिजू ने कहा कि हज 2025 को प्रबंधन और सुविधा के लिहाज से बेहद सफल कहा जा सकता है। हमने आज से हज 2026 की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। एक सप्ताह के भीतर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। मैं सभी हज यात्रियों से अनुरोध करता हूं कि वे समय पर आवेदन करें ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।

Hajj 2025 को सबसे सफल करार देकर रिजिजू ने की Hajj 2026 की तैयारी की शुरुआत Hajj 2025 को सबसे सफल करार देकर रिजिजू ने की Hajj 2026 की तैयारी की शुरुआत

मौतों में आई भारी कमी

उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार हज के दौरान होने वाली मौतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।पिछले साल 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि इस बार यह संख्या घटकर 64 पर आ गई है। इन मौतों के कारण अलग-अलग रहे हैं।

Hajj 2025 को सबसे सफल करार देकर रिजिजू ने की Hajj 2026 की तैयारी की शुरुआत Hajj 2025 को सबसे सफल करार देकर रिजिजू ने की Hajj 2026 की तैयारी की शुरुआत

कांग्रेस पर तीखा हमला

रिजिजू ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य दल अल्पसंख्यकों को डराने और गुमराह करने का काम करते हैं। अल्पसंख्यकों को जितनी सुविधाएं भारत में मिलती हैं, उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं मिलतीं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 75 वर्षों में मुस्लिमों को वोट बैंक बनाकर सिर्फ उनका नुकसान किया है। मुसलमानों को गरीब बनाकर कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ उठाया है और अब भी वही कर रही है। अब इस राजनीति को बंद करना चाहिए।

Hajj 2025 को सबसे सफल करार देकर रिजिजू ने की Hajj 2026 की तैयारी की शुरुआत Hajj 2025 को सबसे सफल करार देकर रिजिजू ने की Hajj 2026 की तैयारी की शुरुआत

सरकार का जोर – पारदर्शिता और प्रबंधन पर

केंद्रीय मंत्री ने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार हज व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। Hajj से जुड़ी प्रक्रियाओं को तकनीकी रूप से मजबूत किया जा रहा है और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन से लेकर यात्रा तक की संपूर्ण जानकारी तीर्थयात्रियों को समय से मिले, इस पर काम चल रहा है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *