Hamirpur Murder: पति से तंग आकर पत्नी ने बांका से काटी गर्दन, फिर बेटे को बुलाकर बोली- तबीयत खराब है

हमीरपुर I उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। उसने बांका से पति की गर्दन काट डाली। घर की दीवारों और महिला के चेहरे पर खून के छींटे इस खौफनाक वारदात की गवाही दे रहे थे। जब घटना की खबर फैली तो पूरे इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी।

Hamirpur Murder: पति से तंग आकर पत्नी ने बांका से काटी गर्दन, फिर बेटे को बुलाकर बोली- तबीयत खराब है Hamirpur Murder: पति से तंग आकर पत्नी ने बांका से काटी गर्दन, फिर बेटे को बुलाकर बोली- तबीयत खराब है

शराब की लत बनी Murder की वजह
हत्या के बाद महिला ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह अपने पति की शराब की आदत से तंग आ चुकी थी। वारदात के दिन भी पति शराब के नशे में घर आया और झगड़ा करने लगा। गुस्से में आकर उसने बांका उठाया और पति की गर्दन काट दी।

Hamirpur Murder: पति से तंग आकर पत्नी ने बांका से काटी गर्दन, फिर बेटे को बुलाकर बोली- तबीयत खराब है Hamirpur Murder: पति से तंग आकर पत्नी ने बांका से काटी गर्दन, फिर बेटे को बुलाकर बोली- तबीयत खराब है

हत्या के बाद बेटे को किया फोन
घटना के बाद महिला ने अपने बेटे राजेश को फोन कर घर बुलाया। उसने बेटे से कहा कि उसकी तबीयत खराब है और डॉक्टर के पास ले चलने के लिए बुलाया। जब बेटा घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को बेड पर मृत पड़ा पाया, जबकि मां के हाथ खून से सने थे। हालांकि, मां ने Murder की सच्चाई तब तक बेटे को नहीं बताई थी।

Hamirpur Murder: पति से तंग आकर पत्नी ने बांका से काटी गर्दन, फिर बेटे को बुलाकर बोली- तबीयत खराब है Hamirpur Murder: पति से तंग आकर पत्नी ने बांका से काटी गर्दन, फिर बेटे को बुलाकर बोली- तबीयत खराब है

पहले पुलिस को गुमराह करती रही महिला
हत्या के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने पहले झूठी कहानी सुनाने की कोशिश की। उसने कहा कि अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसके पति की Murder कर दी और बीच-बचाव में वह भी घायल हो गई। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और सबूत जुटाए, तो महिला ने सच उगल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *