
वाराणसी I उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष और महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए वाराणसी में जिला स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रायल्स 26 फरवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर में होंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष वर्ग के लिए 1 से 3 मार्च तक लखनऊ में और महिला वर्ग के लिए 9 से 11 मार्च तक चित्रकूट में किया जाएगा। ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

खिलाड़ियों को ट्रायल्स में भाग लेने का मौका
खेल कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जो भी खिलाड़ी इस ट्रायल्स में भाग लेना चाहते हैं, वे अपने संबंधित खेल प्रशिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं। पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए श्री तरुण कुमार (मो. 9451865465) और श्री शम्स तबरेज शम्पू (मो. 9517154465) से संपर्क किया जा सकता है।
महिला खिलाड़ियों के लिए 4 मार्च को ट्रायल्स
महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल्स 4 मार्च को होंगे। चयनित महिला खिलाड़ी 9 से 11 मार्च के बीच चित्रकूट में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
वाराणसी के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता वाराणसी के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका है। जो खिलाड़ी जिला स्तरीय ट्रायल्स में चयनित होंगे, उन्हें राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा।