वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग में माता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शोधार्थी हनुमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनमेजय को द्वितीय और आकाश सिंह को तृतीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने माता अहिल्याबाई होलकर के योगदान और उनके जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। आयोजकों ने इस आयोजन को युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाला बताया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. रामाश्रय सिंह और सह-संयोजक प्रो. अनुकूल चंद राय व डॉ. प्रीति रहे। इस अवसर पर मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अनुराग कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. राजमुनि, डॉ. अविनाश कुमार सिंह, डॉ. विजय कुमार रंजन और डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।